अगर आप इन सब सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो GDS Ka Full Form in Hindi में पूरा अच्छे से पढ़ें।
GDS Ka Full Form in English- Gramin Dak Sevak
GDS Ka Full Form in Hindi- ग्रामीण डाक सेवक
जीडीएस क्या है ?
हर पंचायत में एक डाकघर होता है यदि कोई पार्सल डाकघर में पहुंचता है तो वह पार्सल हमारे घर पर जो पहुंचाते हैं उन्हें ही ग्रामीण डाक सेवक कहते हैं। ग्रामीण डाक सेवक (GDS) हर डाकघर में होता है।
ग्रामीण डाक सेवक का नौकरी सरकारी होता है लगभग या हर वर्ष अपना बंपर भर्ती निकालता है सबसे खास बात इनमें यह है यदि आप नौकरी करना चाहते हैं और सिर्फ दसवी क्लास पास है
तो आप भी इसमें नौकरी ले सकते हैं इनमें परीक्षाएं नहीं होती है मेरिट के अनुसार सिलेक्शन होता है। 18 से 40 साल तक के युवाओं फॉर्म भर सकते हैं। इनकी सैलरी 10,500 से 14500 के मध्य में रहता है।
Final Thoughts:
तो दोस्तों इस आर्टिकल्स में GDS Ka Full Form क्या होता है, GDS क्या है, इनके बारे में जानकारी ली।
हमें आशा है कि spbambam के अन्य आर्टिकल्स की तरह भी यह आर्टिकल्स GDS के बारे में पढ़ने में अच्छा लगा होगा।
एक टिप्पणी भेजें