परिचय:  नमस्कार दोस्तों आज हम बताएंगे आईपीएस ऑफिसर कैसे बने, यह एक ऐसा टॉपिक है जो हर एक स्टूडेंट्स को जानने का जिज्ञासा रहता है क्योंकि सबका सपना होता हैै, हर जगह मान सम्मान मिले, यदि कहीं पे जाऊ तो वहाँ खुद का परिचय खुद न देना पड़े।  

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिये ना जाने कितने Steuggle करने पड़ते है। लेकिन आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए जरूर ये बात जान ले IPS OFFICER क्या है? IPS के लिए Education Qualification क्या होना चाहिए, आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए? 

आईपीएस ऑफिसर (IPS OFFICER) कैसे बनें ? हिंदी में -   How to Become On IPS Officer
How to Become On IPS Officer 


 IPS OFFICER कैसे बनें पूरी जानकारी  -

आईपीएस ( Indian Police Service) बनने के लिए आपको UPSC (Union Public Service Commission) आयोजित एक परीक्षा देनी पड़ती हैं। यह एक प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) हैं। हर साल लगभग 8 लाख से ज़्यादा प्रतिभागी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। और उसमे से केवल 600 से 700 विद्यार्थी को चुना जाता हैं, उसमें में भी केवल 200 ही आईपीएस बनते हैं।

अब हमने आपकी सरलता के लिए विस्तार से आईपीएस ऑफिसर कैसे बना जाता है ( How to Be an IPS Officer ) की Stepwise Full Guide For Becoming An IPS Officer रखी हैं। 

IPS OFFICER क्या है  -

 सारी सरकारी नौकरियों में से सबसे प्रतिष्ठित IAS (Indian Administrative Service) IPS (Indian Police Service) को माना जाता हैं और कहा जाता हैं कि यह दोनों कि परीक्षा में पास होना बहुत ज़्यादा कठिन हैं। इन्ही में से एक कि बात हम करेंगे जो हैं आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा)। आईपीएस 1948 में स्थापित हुआ था। इसकी परीक्षा देकर आप एक पुलिस अधीक्षक बनते हैं। इसकी परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा का एक भाग हैं। आपने किरण बेदी जी का नाम तो सुना ही होगा जो कि पहली महिला आईपीएस ऑफिसर हैं।

IPS के लिए Education Qualification -

आपको किसी मान्य विश्वविद्यालय से एक स्नातक डिग्री (Graduation ) प्राप्त होनी चाहिए। आईपीएस के लिए स्नातक स्तर की पढ़ाई में 45 प्रतिशत अंक होना ज़रूरी हैं।

आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए? IPS Physical Qualifications -

• कद ( Height) - आईपीएस बनने के लिए कितनी लंबाई (Height) चाहिए  आईपीएस बनने के लिए पुरुषों की कम से 165 सेमी (5 feet 5 inches) और स्त्रियों की कम से कम 150 सेमी (4 feet 12 inches ) लंबाई होनी चाहिए।

• छाती (Chest)- IPS के लिए पुरुष उम्मीदवारों की छाती कम से कम 84 सेमी होनी चाहिए और महिला उम्मीदवार के लिए छाती 79 सेमी होनी चाहिए।

• नेत्र दृष्टि (Eye Sight) -

 स्वस्थ आंखों का दृष्टि 66 या 69 होना चाहिए और कमजोर आंखों का दृष्टि 612 या 69 होना चाहिए। द्विनेत्री दृष्टि आवश्यक हैं। आँखो पर दूर के नंबर -4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए और नज़दीक के नंबर + 4.00D से ज़्यादा नहीं होने चाहिए।

IPS बनने के लिए Nationality -

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आप भारतीय होने चाहिए। साथ ही साथ अगर आप नेपाली या भूटानी हो तो भी आप आईपीएस के लिए परीक्षा दे सकते हैं।

IPS के लिए Age Limit -

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 32 साल है

वर्ग

प्रयास(Attempt)

General - 21-32 साल 6 Attempt

आयु सीमा

OBC 21-35 साल 9 Attempt

SCST 21-37 साल कोई सीमा नहीं

 बारहवीं कक्षा पास करे।

आप ज़रूर सोचेंगे कि IPS बनने के लिए 12th में कितने मार्क्स चाहिए IPS की परीक्षा के लिए आपके बारहवीं के अंक मायने नहीं रखते।बारहवीं के बाद आपको कोई भी स्नातक डिग्री करनी चाहिए। और साथ में आपको अपने देश - दुनिया की हर गतिविधि से अवगत रहना चाहिए। और अपनी Communication Skills पर सुधार करना चाहिए।

 Preliminary Exam पास करे।

यह प्रारंभिक परीक्षा हैं जो जून से लेकर अगस्त के बीच में आयोजित की जाती हैं। इसमे सारे प्रश्न Objective होते हैं यानि हर प्रश्न के उत्तर के लिए 4 विकल्प दिए होते हैं। इसमे 2 पेपर होते हैं जो कि 200 अंक के होते हैं। इसलिए यह कुल 400 अंक कि परीक्षा हैं।इसमे Negative Marking होती हैं। इसके प्रश्न - पत्र हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों भाषा में होते हैं। यह परीक्षा क्लियर करने के बाद ही आप IPS कि मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाते हैं।

 Mains Exam पास करे।

 यह परीक्षा नवंबर और दिसंबर के दौरान आयोजित होती हैं। इस परीक्षा में 9 पेपर होते हैं। जिसमे 7 पेपर Merit के होते हैं और 2 भाषा के होते हैं। इसमें Subjective तरह के प्रश्न होते हैं। यह परीक्षा क्लियर करने के बाद ही आप साक्षात्कार के लिए योग्य बनते हैं।

 Personal Interview को क्लियर करे।

इस साक्षात्कार के 275 अंक होते हैं। यह लगभग आधे घंटे से 45 मिनट तक चलता हैं। इसमे आपका आत्मविश्वास, खुद को प्रस्तुत करने की क्षमता, आपके विचार, व्यक्तित्व, रवैया आदि को परखा जाता हैं।

 IPS की ट्रेनिंग पूरी करें।

इन तीनों को क्लियर करने के बाद सभी सफल विद्यार्थी The Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA) में एक साल तक सभी साथ मे ट्रेनिंग लेते है। इसके बाद सभी IPS Officer  Tranner Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy में अपनी Training पूरी करते है। इसी बीच उन्हें भारत दर्शन का  मौका मिलता है।

 IPS Officer at Salary

एक IPS की सैलरी 56,100 रुपए से लेकर 2,25,000 रुपए तक होती है, जैसे - जैसे आपकी Experience और Post बदलेगी वैसे आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी।

Final Thoughts:- 

अब तो आप आईपीएस ऑफिसर (IPS OFFICER) कैसे बनें इनसे जुड़ी सारी बातें जान चुके है, हमारे सारे उत्तरों से आप संतुष्ट हैं यदि कोई त्रुटि है तो Comment में जरूर बताएं। 

Post a Comment

और नया पुराने