![]() |
positive thoughts about life- नमस्ते दोस्तों, आज मैं आपके लिए लाया हूं positive thoughts about life in hindi और जीवन के बारे में सकारात्मक विचार जो कि कुछ महान पुरुषों के विचार है।
हमें आशा है, कि आप इन विचारों को अपने दैनिक जीवन में उतारेंगे और अपने जीवन में बदलाव लाएंगे।
How to Online Earning in Hindi ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके - हिन्दी में
#1 positive thoughts about life
बड़ा नौकर बनने से अच्छा है
कि छोटा मालिक बन जाओ।
#6 positive thoughts about life
महान कार्य को करने का यही तरीका है कि आप उसे पसंद करें जो आप करना चाहते हैं।
#7 positive thoughts about life
सफलता एक एग्जाम है दोस्त,
पाने के लिए मेहनत जरूरी है।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरा दुनिया ने जश्न मनाया था ,अपनी जिंदगी ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
#10 positive thoughts about life
सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
#12 positive thoughts about life
अगर आपने सफर शुरू कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता मंजिल उससे भी पास हो।
#13 positive thoughts about life
दौलत का होना जरूरी नहीं,
जिंदगी में सुकून होना जरूरी है।
#14 positive thoughts about life
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा अभी और उड़ान बाकी है, जमी नहीं है मंजिल मेरी अभी पूरा आसमान बाकी है।
#17 positive thoughts about life
घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं, लेकिन उस समय खुद सुधारना पड़ता है।
अगर अपनी औकात देखनी है, तो मां बाप के पैसों का इस्तेमाल करना छोड़ दो।
एक टिप्पणी भेजें