वक्त की कीमत Importance of Time in Hindi: नमस्कार दोस्तों मैं हूं बम बम आप सभी का स्वागत करता हूं आज के इस आर्टिकल में मैं आपको वक्त की कीमत (Importance of Time) क्या है हमारे जिंदगी में बताऊंगा।
यह जो वक्त (समय) है वह बहुत ज्यादा कीमती है जोकि एक बार बीत जाने के बाद ऐसा कोई तरीका नहीं है जो उस लम्हे को, मिनट को, सेकंड को दोबार ला सके।
आप अपने जिंदगी का सारी धन दौलत दे कर भी क्षण नहीं खरीद सकते।
जो इंसान वक्त की कद्र नहीं करते उस इंसान को हमारे समाज के लोग भी उसके कद्र नहीं करते यह एक सर्वमान सर्व व्यापी सत्य है।
मैं कल कर लूंगा अभी तो मेरे पास बहुत समय है और अंत में कहोगे अभी तक तो किया नहीं अब क्या खाक कर पाऊंगा?
नहीं जानते ना तुम समय की कीमत, 1 महीने की कीमत उनसे पूछना जिनको 1 महीने से सैलरी नहीं मिली हो, 1 दिन के कीमत उससे पूछना जिसे 1 दिन भूखा रहना पड़ा हो, 1 घंटे की कीमत उससे पूछना जिन्होंने किसी का 1 घंटे से इंतजार कर रहा हो, 1 मिनट का कीमत उनसे पूछना जिससे 1 मिनट के लिए ट्रेन लेट हो चुकी हो, 1 सेकंड की कीमत उनसे पूछना जो एक्सीडेंट करने से बाल-बाल बचा हो।
OBSELY TIME IS FREE
BUT YOU CAN'T UNDERSTIMATE IT VALUES
जरा आप ही विचार कीजिए यदि आप किसी का कदर नहीं करेंगे तो आपको कोई कदर करेगा।
उसी तरह से यदि समय का कदर नहीं करेंगे तो समय भी आपका कदर नहीं करेगा।
आज तक मैं जितने भी इंसान सफलता के कदम को चुम्मी है उसमें एक बात तो कॉमन था उसने समय का एक एक सेकंड का कदर किया है।
1 सेकंड का कीमत मार्क जुकरबर्ग से पूछ लें उनके पास समय नहीं है कपड़े चूज करने का, इसलिए वह एक ही तरह के कपड़े पहनते हैं।
विल गेट के पास जूते खोलने का समय नहीं है, इसलिए मैं जूते पहन के ही सो जाते हैं।
TIME IS MONEY
कितनों ने इस बात को सीरियस लिया है
सोचो जरा यदि 1second=₹1 हो तो तुम्हारे महीनों की सैलरी 2500000+ से भी ज्यादा रुपया होगी।
आप जो फालतू काम कर रहे हो वह आपको पता है आप क्या कर रहे हो आपकी जिंदगी में कुछ भी काम आने वाला नहीं है
अरे जो मन करता है करो लेकिन पूरे विश्वास के साथ करो उसी में अपना 100% दो। पुरे हिम्मत के साथ करो सपने नहीं Vision पा लो।
कहते हैं ना जब समय रहता है तो समझ नहीं होता, जब समझ आता है तो समय नहीं होता।किस्मत वाले को समय और समाज एक साथ मिलते हैं।
काल करे सो आज कर, आज करे सो अब । पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब ।।
Final Thoughts-
नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपने वक्त की कीमत (Importance of Time in Hindi) पढ़ा। मुझे पूर्ण विश्वास है आपको यह मोटिवेेेशनल कहानी अच्छा लगा होगा।
अगर आप हमें इस आर्टिकल से संबंधित अपना राय, सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करें।
एक टिप्पणी भेजें