नमस्कार दोस्तों, मैं बम बम आप सभी का फिर से स्वागत करता हूं। Best poem to win in Hindi यह कविता युवाओं के लिए है जो छोटी-मोटी परेशानियां होने पर खुद को टूटने लगते हैं। 


जिस तरह से आंधी आती है और सब कुछ को तितर-बितर करके चले जाती है। उसी तरह से हमारे लाइफ में भी परेशानियां अनेक आती रहती है, कोई उन परेशानियों से कोई हार जाता है तो कोई बादशाह बन के उभरता है। 


तो चलिए आज हम एक ऐसी प्रेरक कविता 

Best poem to win in Hindi लिखते है,  जिनसे युवा को कुछ कर दिखाने का जोश आये, मंजिल के राह में आ रहे हर मुसीबतों से लड़ के भी मुस्कुरा सके।


नई पीढ़ी के युवा इतिहास पढ़ना नहीं, इतिहास लिखना पसंद करते हैं ।


क्योंकि अभी सोशल मीडिया का दौर चल रहा है यहां पर कोई भी आप अपने टैलेंट को रखकर किसी भी क्षेत्र में आगे निकल सकते हैं।


हां, मैं जानता हूं समस्याएं हर किसी के साथ आती है कभी दिल टूटता है तो कभी हार जाते हैं या फिर कभी दूसरों से ताना सुनके खुद को डिमोटिवेट हो जाते हैं।


लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपकी जिम्मेदारी आपकी समस्याओं को नहीं सुनेगा इसलिए खुद से वादा कीजिए कुछ अलग कर दिखाने का अपने आप को एक अच्छे इंसान साबित करने का।

मोटिवेशनल कविता। Best poem to win Hindi



   हर दर्द से मैं जीत के दिखाऊंगा

दर्द है और गम है - आँखें भी मेरी नम है,

ये उम्मीद है ये विश्वास है - मैं फिर मुस्कुराऊगा

हर दर्द से मैं जीत के दिखाऊंगा


तूफां दुखों का आता जिंदगी बिखेर के जाता हैं

मैं फिर से नयी दुनिया बनाऊंगा

हर दर्द से मैं जीत के दिखाऊंगा


ना राह दिखती है - ना कोई मंज़िल

मझधार में है नैया - दिखता नहीं है साहिल

लेकिन अब मैं नया रास्ता बनाऊंगा

हर दर्द से मैं जीत के दिखाऊंगा


मिली जिंदगी में हार है - दिल टूटा बार बार है

फिर उढुंगा फिर लडूंगा पहचान अपनी बनाऊंगा

हर दर्द से मैं जीत के दिखाऊंगा


साथ दोस्तों ने छोड़ा है मुंह अपनो ने भी मोड़ा है

गम नहीं है अब मुझे, मैं प्यार लुटाता जाऊंगा

हर दर्द से मैं जीत के दिखाऊंगा


मुझे आता है कि आपको Best

poem to win in Hindi यह कविता अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें हमारे इस कविता को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


Post a Comment

और नया पुराने