नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। सपने सच हो जाते हैं Dreams come true in Hindi इस पोस्ट में कुछ ऐसे सफल महापुरुष के बारे में भी जानेंगे जो एक साधारण परिवार से कर दुनिया में नाम कमाता है यदि वह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता?
एक 16 साल का लड़का सपना देखता है क्रिकेटर बनने का वह ना सही क्रिकेटर बनता है बल्कि क्रिकेट का भगवान बन जाता है।
साफ जाहिर होता है मेरे दोस्त, हाँ सपने सच होते हैं।
और कलाम सब कहते हैं सपने को सच करने के लिए अपने को देखना जरूरी है।
दशरथ मांझी ने एक सपना देखा 60 किलोमीटर का पहाड़ सिर्फ एक छैनी और हथौड़ी की मदद से 22 साल लग गए लेकिन तोड़ के माने
तुम्हारे मन में भी कई सारी ख्वाहिश होगी, कई सारे सपने भी होंगे, तुमने पूरा भी कर लोगे, आएगा वह दिन जब तुम्हारा सपना हकीकत में बदलेगा, आएगा वह दिन जब कुछ होगा जो तुम चाहते हो।
विराट कोहली अपने सपनों को सच कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता। थॉमस अल्वा एडिसन जैक मा इतनी बार हारने के बावजूद अपने सपने को सच कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता।
जॉन अब्राहम लिंकन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इतने कठिन परिस्थितियों से निकालकर सपने को सच कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता।
उनके भी दो हाथ पैर हैं और आपके भी दो हाथ पैर हैं,
उनके पास भी 24 घंटे हैं, आपके पास भी 24 घंटे हैं पर फर्क कहां आता है।
फर्क है तो बस इतना सा फर्क है उनका सपना आप से बड़ा है, उनकी जिद्द आप से बड़ी है, कि उनको मुश्किल नहीं आई होगी,
लोगों ने उनका मजाक नहीं बनाया होगा, बनाया है बहुत मजाक बनाया है दिल पर चोट लगती है जब कोई हमारे सपनों पर हंसता है।
जब कोई हमारे सपने का मजाक बन आता है, जब कोई इंसान शुरुआत करता है सपने देखता है बहुत ही मेहनत करता है पर साला फल ही नहीं मिलता।
लोग भी उस पर हंसते हैं उसके आइडिया का मजाक बनाते हैं, लेकिन जिस बंदे के अंदर से आवाज होगी ना वह रुकेगा नहीं, वह गिरेगा फिर उठेगा, फिर गिरेगा फिर उठेगा, फिर गिरेगा फिर उठेगा,
लेकिन एक दिन जरूर ऐसा जरूर आएगा कि इस कदर उठेगा पर्वत को अपनी नजरें उठानी पड़ेगी उसको देखने के लिए,
बस दिल से एक आवाज चाहिए किसी इंसान के दिल से आवाज आती है और उसके सामने कोई मुसीबत आती है।
तो भगवान खुद उसके लिए एक रास्ता निकाल देते हैं और अगर उसके लिए भगवान रास्ता नहीं भी निकाले वह खुद अपने लिए एक रास्ता बना देगा। अगर तुम तुम भी पागलों की तरह दिन रात मेहनत कर रहे हो।
लोगों को नजर अंदाज कर के करके सिर्फ और सिर्फ अपने विश्वास के दम पर टिके हुए हो तो यकीन रखो यकीन रखो खुद पर कि तुम्हारा सपना सच होगा
और पहले उन लोगों के मुंह बंद होंगे सबसे पहले तुम पर हंसने के लिए आए थे।
आज आप सब मेरा एक ही जवाब होगा कि काम करते रहो बस रुकना मत
किसी ने क्या खूब कहा है-
राह में मुश्किल होगी हजार,
तुम दो कदम बढ़ाओ तो सही,
हो जाएगा हर सपना साकार
तुम चलो तो सही-2
मुश्किल है पर इतना भी नहीं कि तू कर ना सके, दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं कि तुम पा ना सके,
एक पत्थर की कीमत। The Best Inspirational story in Hindi
एक टिप्पणी भेजें