भारत को युवाओं का देश कहा जाता है और सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में ही है, हर युवा का एक ही ख्वाहिश होता है हमें सरकारी नौकरी करनी है बचपन से ही रट लगाए रहता है किसी भी हर हाल में सरकारी नौकरी लेना ही है। वैकेंसी आती है 10 हजार और फॉर्म भरा जाता है एक करोड़।
इन करोड़ों की भीड़ में नौकरी लेना कितना मुश्किल है, इन नौकरियों के लिए किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है यह बेरोजगार दोस्तों के अलावा कोई पता नहीं सकता है।
बड़ी हसीन होगी तू ऐ नौकरी,
सारे युवा तुझ पर ही मरते हैं,
सुख चैन खोकर चटाई पर सो कर,
सारी रात जागकर पन्ने पलटते हैं,
दिन में तरही और रात में मैगी,
आधे पेट ही खाके तेरे नाम ही जपते हैं,
सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं।।
अनजाने शहर में छोटा रास्ता, रूम लेके,
किचन बैडरूम सब उसी में सहज के,
चाहत में तेरी अपने मां-बाप और
दोस्त से दूर रहते हैं,
सारे युवा आज तुझपे ही मरते हैं।।
राशन की गठरी सिर पे उठाये,
अपनी मायूसी और मजबूरियां खुद ही छिपाये,
खचाखच भरे ट्रेन में बिना टिकट के
रिस्क लेकर सफर करते हैं,
सारे युवा आज तुझ पर ही मरते हैं।।
इंटरनेट अखबारों में तुझको तलाशते,
तेरे लिए पत्र-पत्रिकाएं पढ़ते-पढ़ते,
बत्तीस साल तक के जवान कुमारे फिरते हैं,
सारे युवा आज तुझ पर ही मरते है।।
तू कितनी हसीन है ये नौकरी,
सारे युवा आज तुझपे ही मरते है।।
एक टिप्पणी भेजें