सबसे पहले आप सभी को गणतंत्र दिवस
Republic Day Shyari
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
![]() |
हम लोग परिवार के साथ चैन से सो सके…
चैन से जी सके,
इसलिए हमारे जवान रोज़ बॉर्डर पर मरते हैं।
Republic Day Shyari in Hindi- 2021
ना सरकार मेरी है न रौब मेरा है!
ना बड़ा सा नाम मेरा है! मुझे तो
एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और
“हिन्दुस्तान” मेरा है।
Best shyari Republic Day
मैं तो सोया था गहरी नींद में,
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी,
जवान कर रहा रक्षा हमारी।
देश पर जिसका खून ने खौले,
खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी हैं।
इसीलिए, मेरा भारत महान है।
रंग लाती हर कुर्बानी है,
फक्र से अपना परिचय देते ,
हम सारे हिंदुस्तानी है।
मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो !
लाल हरे रंग में न बाटो हमको !
मेरे छत पर एक ..तिरंगा रहने दो ।।
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिंदुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना |
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें।।
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे।
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।।
ये ही मेरी पहचान है,
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं।।
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।।
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि,
हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।
छाती चीर के देख लो, अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है||
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले।
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते हैं।
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना,
न दे दोलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको,
Heart Touching Desh Bhakti 26 January Shayari Photos
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम.
Republic day Status Shyari in Hindi- 2021
न सर झुका है कभी,
और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जिये,
सच में ज़िन्दगी है वह,
जिओ सच्चे भारतीय बन कर।
Republic day Funny shyari
बुलंद भारत के निकम्मे बच्चो,
वैलेंटाइन्स/फ्रेंडशिप डे होता तो अब तक 100 sms हो गए होते…
देश भक्तो के बलिदान से ,
स्वतनत्र हुए है हम ,
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे ,
भारतीय है हम ।
Republic Day Status Shyari in Hindi- 2021
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच।
भारत माता तेरी गाथा, सबसे उँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान।
26 january SMS Shyari in Hindi- 2021
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
एक टिप्पणी भेजें