बदलती दुनिया में सब कुछ ऑनलाइन होते जा रहा है। अभी Hard Work से ज्यादा Smart Work का value दिया जाता है।
क्या आपको पता है जब 1991 ई० में WEB की शुरुआत हुई थी उस समय सिर्फ तीन वेबसाइटे ही थी।
अगले वर्ष(1992) वेबसाइटओं की संख्या कुल 12 थी वही 2000 ई में बढ़कर एक करोड़ 87 लाख पे पहुंच गई, उनके बाद लगातार बढ़ते बढ़ते आज कुल वेबसाइटों की संख्या एक अरब 70 करोड़ से भी ज्यादा हो चुकी है।
सभी घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचते रहते हैं घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के तरकीब में से एक ब्लॉग भी आता है।
सभी लोग ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाएं यह उन्हें पता ही नहीं रहता है। यही मुख्य कारण है कि वह ब्लॉगिंग के फील्ड में सफल नहीं हो पाते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे की आप अपने ब्लॉग के लिए Topic का चयन कैसे कर सकते है?
कुछ ऐसे ब्लॉगर होते हैं जो एक दूसरा के देखा देखी में ब्लॉग बना लेते हैं। लेकिन वह उन पर आर्टिकल नहीं डाल पाते क्योंकि उसने जिस टॉपिक पर ब्लॉग बनाया है उनके बारे में उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं रहता है।
उदाहरण के तौर पर जैसे आपके दोस्त को टेक्नोलॉजी से संबंधित ज्ञान है और आपको fasion में, आपके दोस्त को ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी के बारे में लिखते हैं आप उनका देखकर आप भी टेक्नोलॉजी का ही ब्लॉग बना लेते हैं तो आप उनके ज्यादा दिन तक काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपको टेक्नोलॉजी में ज्यादा ज्ञान नहीं है।
इसीलिए जब कभी ब्लॉग बनाते हैं तो आपको जिस फील्ड में Intrest आता है, उन पर सभी दिन काम कर सकते हैं उन्हीं पर आप अपना ब्लॉग बनाये।
टॉपिक(Topic)/निच(Niche) क्या होता है?
Niche को अमेरिकन इंग्लिश में "निच" और ब्रिटिश इंग्लिश में "नीश" पढ़ा जाता है। niche उस विषय को कहा जाता है जिस पर website या Blogs Besed होती है।
जैसे कि- आप Education के बारे में बता रहे हैं तो आपका ब्लॉग का niche Education होगा, वही यदि technology के बारे में बता रहे है तो आपका niche Technology होगा।
ब्लॉगर असफल क्यों होते हैं?
70% ब्लॉगर अभी असफल हो रहे हैं इनका मुख्य Reasion niche ही होता है, क्योंकि वह टॉपिक को Find नहीं कर पाता है, कभी Education पर, तो कभी Fasion पर Technology पर, अपना Niche को बदलते रहता है यह बदलने का मुख्य कारण है कि आप किसी एक चीज में Expert नहीं है। 1 महीने एजुकेशन पर, 15 रोज टेक्नोलॉजी पर, 20 रोज फैशन में दे रहे हैं तो इनसे आप सफल ब्लॉगर नहीं बन सकते हैं आपको एक ही niche पर काम करना होगा।
कभी यह मत सोचिए की एजुकेशन पर ज्यादा पैसा है और फैशन से कम पैसा है सभी पर बराबर ही पैसे आते हैं आप जितने अच्छे से अच्छे आर्टिकल पब्लिक करेंगे उसी अनुसार से आपका page views भी बढ़ेगा और उन्हीं के अनुसार से आपका पैसा भी बनेगा।
कम Competition पर ज्यादा Search Volume होना चाहिए
2021 के लिए Best Blogging Niche/ Topic
1. Beauty Tips
सभी अपने आप को सुंदर देखना चाहते हैं खास करके लड़किया, गूगल पे खोजते रहती है किस तरह से मुंह का दाग को मिटाएं, गोरा कैसे हुए, हेयर कट किस तरह सेे करें इत्यादि यदि आप उनके बारे में बताने में रूचि रखते हैं Beauty Tips का Niche पेे बना सकते है।
इस keyword को google पे लाखों बार search किया जाता है। यदि इस niche पे daily article post करते है, Adsence Approval मिलने के बाद 1 साल के अंदर $200 से $300 तक कमा पाएंगे।
जिस तरह से आप रेगुलर सर्च Keyword पे आर्टिकल पोस्ट करेंगे उन्हीं के आधार पर आपको earning होगा।
2. Jobs and Career
दोस्तों कुछ इस तरह के ब्लॉग जो कि एक niche पर है जिन पर महीने का 2.2 करोड़ से भी ज्यादा visitor आते हैं।
eg- www.sarkariresult.com ;
यदि महीने के 2लाख ही visitor Google ads पे click करता हो तो इनका इनकम इस तरह से बनेगा-
उनको अगर Average $0.5 CPC (click per cost) मिले तो $1लाख 1 महीने में पूरा करेगा। यदि इनको भारतीय मुद्रा में बदलते हैं तो
75,53,500 होता है।
यह तो सिर्फ वेबसाइट के बारे में एक अंदाजा लगाया कहीं ना कहीं इसका इनकम इनसे कई गुना ज्यादा होगा।
यदि आप भी इसी तरह का वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो इनके लिए Hosting और Domain Name लेना होगा यदि नहीं तो सिर्फ Domain Name लेकर के Bloger platform पर Blog बना सकते हैं।
ध्यान रहे कि किसी भी वेबसाइट का आर्टिकल को कॉपी करके नहीं डालना है यदि डालते हैं तो आपका Blog रैंक नहीं करेगा ।
जैसे ही कोई भी Goverment Jobs की वैकेंसी निकलती है आप उनके बारे में Detail से लिखिए और हमेशा अपने वेबसाइट पर अपडेट रहिए शुरुआती दौड़ में आपका इनकम $200 से $300 बनेगा, इतना begginer blogger के लिए Income कम नहीं होता है।
धीरे-धीरे अपने ब्लॉक को pramote कीजिए इसी तरह से आप का कमाना शुरू हो जाएगा।
3. Fitness Tips
- waight कैसे gain कर सकते है।
- childcare के बारे में बता सकते है।
- women health के बारे में बता सकते है।
- joint pain के बारे में बता सकते है।
- Meditation कैसे करे, उनके बारे में बता सकते है।
- yoga tips बता सकते है।
- Daily Exercise के बारे में बता सकते है।
एक टिप्पणी भेजें