diwali shayari in hindi: भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है त्योहारों में से दिवाली को सबसे पावन पर्व माना जाता है इस देश में खूब हर्षोल्लास के साथ दिवाली को मनाया जाता है इस दिन ही भगवान श्री राम के 14 साल वनवास के लौटने की खुशी में सभी ने अपने अपने घरों में घी के दिए जलाए थे जिसे दीपावली कहा जाता है यहां पर का जश्न 5 दिनों तक मनाया जाता है जो कि धनतेरस से शुरू होती है और भाई दूज पर समाप्त हो जाती है हम लोग 14 वर्ष वनवास से भगवान श्री राम जो लौट के आए थे उन्हीं के याद में आज तक दीपावली मनाते आ रहे हैं आप सभी को हमारी तरफ से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस दीपावली में आप सबके लिए लेटेस्ट दीपावली शायरी, दिवाली कोट्स,शुभ दीवाली शायरी, एसएमस शायरी, sayri, sher, subha vshar shyari, sayeri, दिवाली की शुभकामनाएं शायरी , मंगलमय हो दीवाली, शुभ विचार आदि जिन्हें आप फेसबुक व्हाट्सएप और अपने दोस्त परिवार के साथ भी साझा कर सकते हैं।
दिवाली की बधाई शायरी
पटाखों फुलझड़ियों के साथ मस्ती से भरी हो दिवाली की रात, प्यार भरे हो दिन यह सारी खुशियां और है सदा साथ तुम्हारे साथ।
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन-रात व्यापार बड़े उतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज में बनेंगे सरताज यही कामना है हमारी आपके लिए लिए।
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है।
आज दीपावली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करें जो दिन रात हमारे चैनसुख के लिए सीमा पर निगरानी रखते हैं।
मंगलमय हो दिवाली
झिलमिल झिलमिल दीप सजे हैं
खुशियां हैं अपार...
आई दिवाली लेकर मस्ती
फुलझड़ियों की फुहार
पा के अपनों का प्यार
मंगलमय हो दीपावली का त्यौहार
दिवाली एसएमएस इन हिंदी
आज दिवाली मनाने से पहले देश के उन वीरों को भी याद करे जो दिन रात हमारे सुख चैन के लिएसीमा पे निगरानी रखते है।
दिवाली की शुभकामनाएं शायरी
दीपावली आए तो रणजी रंगोली दीप जलाए धूम धड़ाका छोरा पटाका जली फुलझड़ियां सबको भाई आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें, और दुखों का नाश करें, प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रोशन हो आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हो मुबारक यह त्यौहार आपको दिवाली का जिंदगी का हर पल मिले आपको खुशहाली का
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नई रोशनी दे एवं रोशनी का यह पावन त्योहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करें सभी को हमारी ओर से दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपक जलते रहे हम आपको हमेशा याद करते रहे...जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी आप चमन की तरह जगमगाते रहे!
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हरदम ऐसा शुभ दीपावली का आप का त्योहार हो। Happy Diwali Friends
दीपक जगमगाते रहे
सबके घर झिलमिलाते रहे
साथ हो सब अपने
सब यूं ही मुस्कुराते रहें
एक टिप्पणी भेजें