इन तीन लघु कहानी से समझे

आज हम तीन प्रेरणादायक कहानी पड़ेंगे इनसे हमें समझना है की एक ही बीमारी का तरह-तरह के इलाज हो सकते हैं। जैसे कि डॉक्टर योग करके ब्लड प्रेशर को कम करते हैं वही  रोगी डॉक्टर के पास दवाइयां ले करके उन्हें ठीक करते हैं इसी तरह के हम तीन लघु कहानी से समझेंगे और सीखेंगे।


3 best motivational short story
Add caption



       उपभोगवाद की हकीकत


1.

सर में भयंकर दर्द था सो अपने परिचित केमिस्ट की दुकान से सर दर्द की गोली लेने रुका।

दुकान पर नौकर था, उसने मुझे गोली का पत्ता दिया ,

तो उससे मैंने पूछा गोयल साहब कहाँ गए हैं ,

तो उसने कहा साहब के सर में दर्द था ,

इसलिए सामने वाली दुकान में कॉफी पीने गये हैं।

अभी आते होंगे!

मैं अपने हाथ मे लिए उस दवाई के पत्ते को देखने लगा.?


2.

माँ का ब्लड प्रेशर और शुगर बढ़ा हुआ था ,

सो सवेरे सवेरे उन्हें लेकर उनके पुराने डॉक्टर के पास गया।

क्लिनिक से बाहर उनके गार्डन का नज़ारा दिख रहा था ,

जहां डॉक्टर साहब योग और व्यायाम कर रहे थे।

मुझे करीब 45 मिनिट इंतज़ार करना पड़ा। 

कुछ देर में डॉक्टर साहब अपना नींबू पानी लेकर क्लिनिक आये ,

और माँ का चेक-अप करने लगे।

उन्होंने मम्मी से कहा आपकी दवाइयां बढ़ानी पड़ेंगी ,

और एक पर्चे पर करीब 5 या 6 दवाइयों के नाम लिखे।

उन्होंने माँ को दवाइयां रेगुलर रूप से खाने की हिदायत दी।

बाद में मैंने उत्सुकता वश उनसे पूछा कि...

क्या आप बहुत समय से योग कर रहे हैं.?


तो उन्होंने कहा कि...

पिछले 15 साल से वो योग कर रहे हैं ,

और ब्लड प्रेशर व अन्य बहुत सी बीमारियों से बचे हुए हैं!


मैं अपने हाथ मे लिए हुए माँ के उस पर्चे को देख रहा था ,

जिसमे उन्होंने BP और शुगर कम करने की कई दवाइयां लिख रखी थी.?

3.

अपनी बीवी के साथ एक ब्यूटी पार्लर गया।

मेरी बीवी को हेयर ट्रीटमेंट कराना था ,

क्योंकी उनके बाल काफी खराब हो रहे थे।

रिसेप्शन में बैठी लड़की ने उन्हें कई पैकेज बताये और उनके फायदे भी।

पैकेज 1200 से लेकर 3000 तक थे।

कुछ डिस्काउंट के बाद मेरी बीवी को उन्होंने 3000 रु वाला पैकेज 2400रु में कर दिया।

हेयर ट्रीटमेंट के समय उनका ट्रीटमेंट करने वाली लड़की के बालों से अजीब सी खुशबू आ रही थी।

मैंने उससे पूछा कि आपने क्या लगा रखा है ,

कुछ अजीब सी खुशबू आ रही है।


तो उसने कहा ---

उसने तेल में मेथी और कपूर मिला कर लगा रखा है ,

इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं और जल्दी बढ़ते हैं।


मैं अपनी बीवी की शक्ल देख रहा था ,

जो 2400 रु में अपने बाल अच्छे कराने आई थी।



दोस्तों यदि आप success story, Education, kahani पढ़ना चाहते हैं तो फॉलो जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।



Post a Comment

और नया पुराने