मैं बम बम आप सभी का स्वागत करता हूं। दोस्तों मैं बिहार का रहने वाला हूं, जब मैं बिहार से कहीं अदर राज्य कभी-कभी जाया करता हूं तो वहां के लोग बिहारी को नीचे की नजर से देखते हैं। उन्हें लगता है बिहारी गमछा से गवार लगता है लेकिन ऐसा नहीं है मुझे बहुत बुरा लगा जब मैं कोलकाता गया, और वहां के लोगों ने हम सभी मित्रों को बिहार के समझकर नीचे नजर से देख रहे थे, लेकिन उन्हें यह पता नहीं था बिहार ही पूरे भारत में ऐसा राज्य है। जहां से आईपीएस जैसे परीक्षाओं में सबसे अधिक सफल बिहारी ही होते हैं। दोस्तों बिहारी क्या होते हैं और कैसे होते हैं उन्हें कुछ लाइनें लिखा हूं जरा गौर से पढ़िए गा। आप भी बिहार से हैं तो शेयर करना बिलकुल नहीं भूलेगा उम्मीद आर्टिकल को पूरे पढ़ेंगे......
जिसके धरातल ना रहा वीर सपूतों से खाली,
भगवान बुद्ध, चाणक्य, आर्यभट्ट,
जैसे वीरों को यहां की मां ने पाली,
जिनके कदमों को मानी दुनिया सारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
कुछ रहे या ना रहे फिर भी लक्ष्य रहता है भारी,
अपने लक्ष्य को पाने के लिए हो जाते हैं ब्रह्मचारी,
बड़े-बड़े परीक्षाओं पर पर जाते हैं भारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
जिस मातृभूमि पर करोड़ों की गाड़ी छोड़,
शौक से करते हैं घुड़सवारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
इस फैशन की दौड़ में हम लोगों के
धोती कुर्ता पर गमछा भारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
हर साल आता बाढ़ और बह जाता सारा फसल हमारी,
फिर भी एक बूंद आंसू नहीं गिरता,
उस परिस्थिति में भी करता है समझदारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
इटली, डोसा और समोसा कितनों खा ले
फिर भी पेट रहता खाली,
जहां नजर आए लिट्टी चोखा और तरकारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
जिस धरा पर सीता जैसी माता आई,
जहां नानी अभी भी सुनाती लोरी प्यारी प्यारी,
और बच्चे होते हैं बड़े संस्कारी,
ऐसे होते हैं बिहारी।।
जो लोग बिहार के होंगे उन्हें तो अवश्य विश्वास हो गया होगा बिहार के बारे में जो भी मैं जिक्र किया हूं सभी सत्य कथनों पर आधारित है। ऐसा सही में हो रहा है हमारी बिहार में दोस्तों आर्टिकल आपको कैसा लगा, आप हमें कमेंट में जरूर बताइएगा यदि बिहार के हैं तो आप शेयर तो बनता है......
एक टिप्पणी भेजें